KHABAR:- आर्ब्‍जवर जावले व्‍दारा मनासा में क्रिटीकल मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण किया, मतदाताओं से चर्चा कर, निर्भिक होकर मतदान करने की दी समझाईश, पढ़े खबर

MP44 NEWS November 3, 2023, 12:20 pm Technology

नीमच 2 नवम्‍बर 2023, भारत निर्वाचन आयोग के जनरल आर्ब्‍जवर किशन नारायण राव जावले ने गुरूवार को मनासा में क्रिटीकल मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण कर मतदाताओं से चर्चा कर, उन्‍हें निर्भिक होकर मतदान करने की समझाईश दी। प्रेक्षक जावले ने गुरूवार को मनासा के मतदान केन्‍द्र क्रं.61 शिवपुरी धर्मशाला पूर्बिया मोहल्‍ला मनासा एवं मतदान केन्‍द्र क्रं.62 सामुदायिक भवन पूर्बिया मोहल्‍ला मनासा का निरीक्षण किया। उन्‍होने पूर्बिया मोहल्‍ले में मतदाता राकेश व बाबूलाल के परिवारजनों से चर्चा कर, उनसे विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्भिक होकर मतदान करने की समझाईश दी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });