KHABAR:- पुलिस प्रेक्षक मोहसीन ने किया मीडिया सेन्‍टर व एम.सी.एम.सी.कक्ष का निरीक्षण, पढ़े खबर

MP44 NEWS November 3, 2023, 12:29 pm Technology

नीमच 2 नवम्‍बर2023, भारत निर्वाचन आयोग के पुलिस प्रेक्षक मुख्‍तार मोहसीन ने कलेक्‍टोरेट परिसर नीमच में मीडिया सेन्‍टर एवं एम.सी.एम.सी. कक्ष का निरीक्षण किया और टीव्‍ही चैनल निगरानी दल के कर्मचारियों को निर्देश दिए, कि वे टीव्‍ही पर प्रसारित प्रत्‍येक खबर, विज्ञापन पर कडी निगरानी रखें और यदि कोई खबर रिपोर्ट, विशलेषण या विज्ञापन प्रसारित होता हैं, तो उसकी जानकारी विवरण दर्ज कर, नोडल अधिकारी को अवगत कराएं। पुलिस प्रेक्षक मुख्‍तार मोहसीन ने मीडिया सेन्‍टर , पेड न्‍यूज निगरानी व एमसीएमसी कक्ष में पदस्‍थ अमले को निर्देशित किया, कि वे निर्धारित समय पर प्रतिदिन उपस्थित होकर, अपना कार्य तत्‍परतापूर्वक सम्‍पा‍दित करें। उन्‍होंने कहा, कि न्‍यूज चैनल मॉनिटरिंग के कार्य में किसी भी प्रकार की चूक ना हो, सभी प्रसारित खबरों की सतत निगरानी करें। प्रेक्षक मोहसीन ने कतरनों के सेट का अवलोकन किया तथा सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग कार्य का जायजा भी लिया। इस मौके पर कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी, एडीएम नेहा मीना, सीईओ गुरूप्रसाद, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाह, सहायक संचालक जनम्‍पर्क जगदीश मालवीय, भी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });