नीमच। शहर के प्रतिष्ठित सीबीएसई स्कूल क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल द्वारा 6 दिवसीय हैदराबाद एजुकेशनल टूर का आयोजन किया गया। कक्षा 6 से 12वीं तक के 88 विद्यार्थियों एवं 9 स्कूल स्टाफ सहित कुल 97 सदस्य शनिवार रात्रि को इस शानदार हैदराबाद टूर को संपन्न कर नीमच लौटे हैं।
लगभग दो माह पूर्व से स्कूल मैनेजमेंट द्वारा इस टूर की तैयारियां की जा रही थी। स्कूल ग्रुप ने नीमच से हैदराबाद हेतु प्रस्थान रविवार 22 अक्टूबर को जयपुर हैदराबाद एक्सप्रेस से किया। सोमवार देर रात हैदराबाद पहुंचने के बाद विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने मंगलवार 24 अक्टूबर से स्कूल मैनेजमेंट द्वारा प्लान की गई जगहों को घूमना शुरू किया। सर्वप्रथम बच्चों को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा सर्टिफाइड दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो कॉम्पलेक्स रामोजी फिल्म सिटी ले जाया गया। लगभग 1700 एकड़ में फैली रामोजी फिल्म सिटी में विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टाफ ने तरह-तरह के फिल्म शूटिंग सेट्स देखें। वहां सुपरहिट फिल्म बाहुबली का सेट देखकर सभी अचंभित हो उठे। रामोजी फिल्म सिटी में विद्यार्थियों को अलग-अलग शोज़ द्वारा फिल्म मेकिंग प्रक्रिया भी समझाई गई। फिल्म सिटी में भारतीय सिनेमा के 110 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शाम को शानदार कार्निवल परेड एवं लाइव परफॉर्मेंस का आयोजन भी किया गया था।
अगले दिन क्रिएटिव माइंड्स स्कूल ग्रुप हैदराबाद स्थित इसरो के नेशनल रिमोट सेंसिग सेंटर पर पहुंचा। इसरो के इस सेंटर पर लॉन्च किए गए सेटेलाइट्स के रिमोट सेंसिग का काम किया जाता है। वहां इसरो के स्टाफ ने स्कूल ग्रुप का स्वागत किया तथा वहां इसरो के वैज्ञानिकों द्वारा क्रिएटिव माइंड्स के विद्यार्थियों को स्पेस साइंस के बारे में विस्तार से समझाया गया। उनके द्वारा पूरे स्कूल ग्रुप को स्पेस एग्जिबिशन भी विजिट करवाया गया। सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों के लिए यह एक अविस्मरणीय अनुभव था। इसी के साथ क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल क्षेत्र का एकमात्र ऐसा स्कूल बन गया, जिसने विद्यार्थियों को इसरो विजिट करवा कर वहां के वैज्ञानिकों से रूबरू करवाया।
इसके बाद विद्यार्थियों को साउथ इंडिया के एकमात्र प्रेसिडेंशियल रिट्रीट "राष्ट्रपति निलयम" ले जाया गया। जहां हर वर्ष देश के राष्ट्रपति दो सप्ताह के लिए आकर रुकते हैं। दक्षिण भारत का यह राष्ट्रपति भवन 163 वर्ष पुराना है। यहां बच्चों ने नॉलेज गैलरी, जय हिंद रैंप, फ्लैग पोस्ट साईट, किचन टनल के साथ-साथ नक्षत्र गार्डन, हर्बल गार्डन एवं रॉक गार्डन भी देखा। शाम को बच्चों को लुम्बिनी पार्क से हुसैन सागर में क्रूज़ राइड करवा कर हुसैन सागर में स्थित बुद्ध स्टैचू तक ले जाया गया। उसके बाद तेलंगाना शहीद स्मारक एवं तेलंगाना सचिवालय को देखकर भी सभी ने खूब सराहा।
गुरुवार को स्कूल ग्रुप ने सबसे पहले चार मीनार देखा फिर सभी सालारजंग म्यूजियम में इतिहास की कई वस्तुओं से रूबरू हुए। उसके बाद सभी नेहरू जूलॉजिकल पार्क अर्थात हैदराबाद जू पहुंचे। वहां स्थित सभी जानवरों को पास से देखकर बच्चे रोमांचित हो उठे। पिंजरो के बाहर जानवरों के बारे में लिखी हुई जानकारी ने सभी का ज्ञानवर्धन किया। शाम को बच्चों को गोलकोंडा फोर्ट ले जाया गया। वहां के गाइड द्वारा विद्यार्थियों को विस्तार से इस किले के इतिहास के बारे में समझाया गया।
अंतिम दिन शुक्रवार को स्कूल ग्रुप को "वंडरला एम्यूजमेंट एवं थीम पार्क" ले जाया गया। वहां तरह-तरह के झूलों एवं राइड्स पर सभी विद्यार्थियों ने बहुत इंजॉय किया। इसके साथ ही वहां के वाटर पार्क में भी बच्चों ने खूब मस्ती की।
वापसी हेतु स्कूल ग्रुप ने हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस से शुक्रवार रात्रि को यात्रा शुरू कर शनिवार को नीमच आगमन किया।
क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल के इस हैदराबाद एजुकेशनल टूर में कक्षा 6 से 12वीं के 88 विद्यार्थियों के साथ डायरेक्टर विकास मदनानी, प्रिंसिपल स्नेहा मदनानी, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी सदस्य मोहित रांगणेकर एवं टीचर्स राम सर, राहुल सर, ज्योति मैम, नेहा मैम, मेघा मैम और पलक मैम साथ में थे। इस टूर में एसी ट्रेवल के साथ ही थ्री स्टार होटल में रहने, खाने की व्यवस्था की गई थी।
स्कूल डायरेक्टर विकास मदनानी ने बताया कि 97 सदस्यों के साथ हैदराबाद एजुकेशनल टूर का सफलतापूर्वक आयोजन करना क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल की विद्यार्थियों के लिए प्रतिबद्धता एवं उनके सुनहरे भविष्य के लिए दूरगामी सोच को दर्शाता है। इस टूर में ज्ञानवर्धन के साथ साथ बच्चों ने जो आनंद की अनुभूति की है, वो उन्हें जीवन भर याद रहेगा। श्री मदनानी ने सभी पेरेंट्स का आभार माना तथा टूर पर गए टीचर्स के अथक परिश्रम को सराहा।