KHABAR:- नीमच में डाक मतपत्र से मतदान के संबंध में प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न हुआ, पढ़े खबर

MP44 NEWS November 4, 2023, 11:05 am Technology

नीमच 3 नवंबर 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन की अध्‍यक्षता में शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत डाक मतपत्र से मतदान के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में एनएलएमटी डॉ.राजेश पाटीदार एवं मास्‍टर ट्रेनर मनोज जैन ने डाक मतपत्र के संबंध में आयोग द्वारा जारी महत्‍वपूर्ण निर्देशों की विस्‍तार से जानकारी दी। इस प्रशिक्षण में डाक मतपत्र (पीबी)का डिजाईन,प्रपत्र 12 या 12 एआरओ को आवेदन करने की समय सीमा, मतदान की प्रक्रिया एवं सुविधा के बारे में विस्‍तार से प्रजेटेशन के माध्‍यम से जानकारी दी। प्रशिक्षण में फेसीलेशन सेन्‍टर की टीम, फेसीलेशन सेन्‍टर का संचालन, समय एवं अवधि, अभ्‍यर्थियोंप्रतिनिधियों की उपस्थिति, निवारकनिरोध, सेवा मतदाता, विशेष मतदाताओं के डाक से डाक मतपत्रों की प्राप्ति फेसीलेशन सेन्‍टर, पर डाले गये डाक मतपत्रों काप्रतिदन का लेखा एवं भण्‍डारण एवं डाक मतपत्रों को गणना केन्‍द्र पर भेजने संबधी सभी म‍हत्‍वपूर्ण बिन्‍दुओं पर विस्‍तार से प्रशिक्षण दिया गया। इस मौक पर संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाहएवं अन्‍य जिला अधिकारी तथा सभी तहसीलदार , नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });