नीमच 3 नवंबर 2023, विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन
एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत मनासा अंतर्गत कम्युनिकेशन प्लान में आर-1 के प्रशिक्षण के दौरान वुमन वोटर रन की गतिविधि आयोजित की गई एवं शतप्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। इस मौके पर एसडीएम पवन बारिया, सीईओ जनपद
अरविंद डामोर एवं गोपाल कृष्ण परिहार एवं आजीविका मिशन के कर्मचारियो ने सहभागिता की।साथ ही ग्राम पंचायत जन्नौद, चिकलीब्लाक, धाकडखेडी, दुधलाई, बालागंज, शेषपुर, बुझ, भाटखेडीखुर्द में वुमन वोटर रन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।