KHABAR:- इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने फर्जी तरीके से लोन दिलाने वाली गैंग को किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP44 NEWS November 4, 2023, 3:22 pm Technology

इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने फर्जी तरीके से लोन दिलाने वाली गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बता दें कि इस गैंग में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। गैंग द्वारा शासकीय और प्राइवेट बैंकों से शासकीय कर्मचारी बता कर 3 करोड़ के फर्जी लोन दिलवाकर बैंकों को चुना लगा चुकी है। आइए विस्तार से जानें पूरा मामला… SBI बैंक ने की थी शिकायत दरसअल, इंदौर की एरोड्रम पुलिस को SBI बैंक द्वारा एक शिकायत की गई थी। बताया गया कि पिछले दिनों बैंक से महिलाओं के नाम से दो 15 , 15 लाख लोन सेशन कराए गए थे, जहां महिलाओं द्वारा गवर्मेंट सर्वेंट बताकर लोन लिया गया था। जिसमें एक महिला को सीएमएचओ में कार्यरत बताया और दूसरी महिला ने शासकीय टीचर बता कर 15, 15 लाख के लोन लिए थे। पुलिस ने की जांच वहीं, जब पुलिस ने जब लोन के दस्तावेज की जांच की तो पता चला इस नाम की कोई भी महिला इस डिपार्टमेंट में नौकरी में नही करती है। बता दें कि महिला द्वारा महीने की हर 1 तारीख सैलरी एंड ट्रेजिडी के नाम से क्रेडिट हो रहा था। इन खातों के बारे में जब पुलिस ने पता किया तो यह खाते होशंगाबाद और रायसेन से आपरेट होना पाया गया। पकड़े गए गिरोह के 7 सदस्य शासकीय कर्मचारी बता कर फर्जी तरीके से करोड़ों के लोन दिलवाया करते थे। DCP ने कही ये बात पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी शासकीय और प्राइवेट बैंकों से करोड़ों के लोन दिलवा चुके है। वहीं, डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि आरोपी द्वारा फर्जी लोन लेने के लिए आधार कार्ड की फ्रंट की कॉपी किसी और की और बेक साइड की कॉपी रिटायर्ड टीआई और वर्तमान की टीआई की लगा देते थे, जिससे आसानी से लोन सेशन हो जाता था। पुलिस द्वारा आने वाले दिनों में बैंक अधिकारियों के साथ और भी कई लोगों को आरोपी बनाया जा सकता है। फिलहाल, सभी आरोपीयों से पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });