KHABAR:- सिंगोली क्षेत्र में समंदर का तूफानी जनसंपर्क, मिला लोगों का आशीर्वाद, पढ़े खबर

MP44 NEWS November 5, 2023, 11:47 am Technology

सिंगोली। जावद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल ने आज सिंगोली क्षेत्र के गांव का तूफानी दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनते हुए उनके समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्हें ग्रामीणों का व्यापक समर्थन मिला और चुनाव में सहयोग का भरोसा दिलाया। पटेल ने अपने दौरे की शुरुआत अरनिया गांव से की। कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ कांग्रेस प्रत्याशी ने घर-घर दस्तक देकर लोगों का आशीर्वाद मांगा। नुक्कड़ सभा में ग्रामीणों ने अरनिया और अरनिया महादेव मंदिर के बीच के सड़क मार्ग की बदहाली की ओर ध्यान दिलाया। पटेल ने उन्हें बताया कि कमलनाथ सरकार में उन्होंने इस काम को मंजूरी दिला दी थी लेकिन श्रेय लेने की होड़ में स्थानीय विधायक ओम प्रकाश सखलेचा ने काम रुकवा दिया अन्यथा अब तक ग्रामीणों को इस समस्या से मुक्ति मिल गई होती। मौका मिलने पर सड़क का काम पूरा करने का आश्वासन दिया । अपने दौरे के दौरान धारडी, लाडपुरा गांव में हुई नुक्कड़ सभाओं में क्षेत्र के किसानों ने उनके समक्ष उद्योगों के नाम पर अवाप्त जमीन के बदले मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की। इसे गंभीरता से लेते हुए पटेल ने कहा कि बिना मुआवजे के किसी भी किसान की जमीन अवाप्त नहीं की जा सकती। उन्होंने अफसोस जताया कि जिन लोगों ने सखलेचा को फर्श से अर्श तक पहुंचाया, अपने व्यक्तिगत हित के चक्कर में उन्हें भी नहीं बख्शा और उनकी जमीन छीनने से भी नहीं चूके। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्योगों के नाम पर जमीन लेकर सोलर प्लांट लगा दिए गए जिससे लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ, उल्टा बेरोजगार हो गए। कांग्रेस सरकार बनने पर वे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाएंगे और शोषण के शिकार लोगों को मुआवजा दिलवाने का प्रयास करेंगे। लोगों ने उन्हें अपना पूरा समर्थन देने का विश्वास दिलाया। महिलाओं द्वारा पेयजल की समस्या बताई गईl पटेल ने पेयजल सहित क्षेत्र की तमाम समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पटेल देवीपुरा, नयागांव कातर, धारडी, लाडपुरा, बरड़ावदा, बनेडिया, गोविंदपुरा, खेड़ामौ का ढोल, कवई, बड़ी, सोडिजर, फुसरिया, लालगंज, माता का खेड़ा घोगवा, जराड, पटियाल, बोरडा, खेड़ा माझावत और रघुनाथपुरा आदि के दौरे पर रहे। कई स्थानों पर लोगों ने कांग्रेस जिंदाबाद, जो जनता की करें भलाई समंदर भाई समंदर भाई के नारों के साथ उनकी आव भगत की और पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });