शहर में दस दिनो की भगवान गणेश की धूम रही। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भगवान गणेश को अंतिम विदाई दी गई। गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के नारे के साथ कहीं खुशी तो कहीं नम आंखो से बप्पा को विदाई दी गई। भगवान गणेश के विसर्जन में नगरपालिका कर्मीयो ने अपनी सहभागिता निभाई। शहर के संजीवनी तालाब, नीमचसिटी, शिवघाट और जाजूसागर बांध पर भगवान गजाजन का विसर्जन किया गया। विध्नहर्ता को भक्तगणो की मौजूदगी में विदाई दी गई। इसके साथ ही मूर्तियों को संग्रहित करने का काम नगरपालिका द्वारा किया गया और उसके बाद विसर्जन की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। यह सिलसिला शुक्रवार देर शाम तक चलता रहा।