मंदसौर पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव, आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार पुलिस एवम अर्धसैनिक बल आईटीबीपी के बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 10.11.23 को मंदसौर जिले के ग्राम खोखरा, मल्हारगढ़ कस्बा, ग्राम पहेड़ा, खेरखेड़ा, बोरखेड़ी, सूठोथ, बरखेड़ा पंथ,बालागुड़ा, कनघट्टी ननोरा, बिल्लोद क्षेत्रांतर्गत मंदसौर पुलिस एवम अर्धसैनिक बलों( ITBP)के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल के साथ साथ गुजरात पुलिस के अधिकारी द्वारा आमजन से चुनाव संबंधी चर्चा कर निर्भीक होकर वोट डालने की अपील की गई।