नीमच 11 नवंबर 2023, विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नीमच जिले के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक मुख्तार मोहसीन जिले में उपलब्ध रहकर, निर्वाचन प्रक्रिया का अवलोकन कर रहे है। निर्वाचन संबंधी शिकायतो, सुझावों के लिए पुलिस प्रेक्षक मुख्तार मोहसीन का मो.न.6261808466 है। उनके लाईजनिंग अधिकारी शम्भुसिह चौहान का मो.न.9425106997 है।