नीमच15 नवंबर 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
दिनेश जैन के द्वारा विधानसभा क्षेत्र, 228 मनासा, 229-नीमच एवं 230 जावद के प्रत्येक मतदान केन्द्र की 200 मीटर परिधि को
"तम्बाकू मुक्त क्षेत्र" घोषित किया गया है । उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में तंबाकू तथा तंबाकू मिश्रित सामग्री का क्रय-विक्रय व उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।