KHABAR:- प्रेक्षक जावले एवं जे.विजयारानी ने किया विभिन्‍न मतदान केंद्रों का निरीक्षण, कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने मतदान दलों के केंद्रों पर पहुचंने का लिया जायजा, पढ़े खबर

MP44 NEWS November 16, 2023, 8:57 pm Technology

नीमच 16 नवम्‍बर 2023, नीमच जिले में स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण एवं सुव्‍यवस्थित मतदान के लिए मतदान दलों के कर्मचारी मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच गये है। भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक जनरल आब्‍जर्वर जे.विजयारानी ने 16 नवम्‍बर 2023 को जावद क्षेत्र के गुर्जरखेडी सांखलाएवं ग्राम नागदा में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान कर्मियों के मतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचने का जायजा लिया और मतदान दलों के कर्मियों से चर्चाकर, आवश्‍यक निर्देश भी दिए। जनरल आब्‍जर्वर किशनराव जावले ने मनासा क्षेत्र के विभिन्‍न गांवों का भ्रमण कर मतदान केंद्रों का अवलोकन किया और मतदान दलों के मतदान केंद्रों पर पहुंचने का जायजा लिया। उन्‍होने मनासा क्षेत्र के मतदान केंद्र आंत्री बुजुर्ग पर मतदान दलों के कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी, एडीएम नेहा मीनाने मतदान दलों को सामग्री वितरण के पश्‍चात जिले के विभिन्‍न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान दलो के मतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्रों पर पहुचंने का जायजा लिया और मतदान केंद्रों पर स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष , सुचारू एवं सुव्‍यवस्थित मतदान व्‍यवस्‍था का अवलोकन किया। इस मौके पर महाप्रबंधक उद्योग अमरसिह मौरे , जिला आबकारी आर.एन.व्‍यास, प्रो.प्रशांत मिश्रा एवं तहसीलदार यशपाल मुजाल्‍दा सहित अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });