नीमच 17 नवंबर 2023, जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन , पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी के मार्गदर्शन में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ । जिला कम्युनिकेशन प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में शाम 6:00 बजे तक 84.13%
मतदान की जानकारी मिली है नीमच में 81.93% मनासा में 84% एवं जावद में 87.04% मतदान की जानकारी प्राप्त हुई है ।
मतदान दलों का मतदान संपन्न करवा कर, मतदान सामग्री के साथ शासकीय पी.जी .कॉलेज नीमच पर सामग्री जमा करने के लिए आगमन प्रारंभ हो गया है।
कलेक्टर दिनेश जैन ,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी, एडीएम नेहा मीना एवं अन्य अधिकारियों ने मतदान संपन्न करवा कर, पीजी कॉलेज सामग्री जमा करने के लिए पहुंची पोलिंग पार्टी के सदस्यों का पुष्पहार पहना कर, स्वागत किया।