KHABAR:- मंदसौर, थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा अपह्रत हुए नाबालिक अपह्रत बालक को दस्तयाब किया गया, पढ़े खबर

MP44 NEWS November 19, 2023, 11:27 am Technology

कार्यवाही विवरणः- जिला मंदसौर मे अपह्रत हुए नाबालिग बालक/बालिकाओं की बरामदगी हेतु अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में गौतम सौलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं कीर्ति एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा थाने के अपराध क्रमाकं 534/23 धारा 363 भादवि में दिनांक 18.11.23 को अपह्रत हुए नाबालिक अपह्रत बालक को दस्तयाब किया गया। • घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 15.11.23 को फरियादी ने थाना दलौदा पर रिपोर्ट किया कि उसका 17 वर्षीय नाबालिग पुत्र को दिनांक 18.11.23 को घर से कोई अज्ञात बदमाश मेरे नाबालिग पुत्र को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अज्ञात आरोपी के विरूद्द अप.क्र. 534/23 धारा 363, भादवि. का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण को गम्भीरता को देखते हुए टीम गठित कर, अपह्त बालक कि दस्तयाबी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में निरन्तर प्रयास किया गया। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई SOP में दिए गए निर्देशो का पालन करते हुए अपह्त बालक की पतारसी की गई। इसी तारतम्य में दिनांक 18.11.23 को अपह्त बालक को दस्तयाब किया गया। सराहनिय कार्यः- प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार, सउनि नरेन्द्र मकवाना , सउनि सीताराम शर्मा, प्रआर 295 राकेश शर्मा ,प्रआर 425 श्रवण परमार ,आर 21 भुपेंद्र शिकारी आर 735 श्रवण परमार का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });