मातृशक्ति-दुर्गा वाहिनी के द्वारा 19 नवंबर 2023 को निकाले गए पथ संचलन का नया बाजार भौजू चौराहा पर समाजसेवी चंद्र प्रकाश (मोमू) लालवानी के नेतृत्व में कल्याण कमलमय समर्थक समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू )लालवानी, कल्याण कमलमय समर्थक
समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, केवल साहु, दिलीप लालवानी, सेवाराम जी गुर्जर, अंशुल चांगल, जयराम दासानी, अभिषेक पगारिया, महेंद्र गुर्जर, सुनील चौहान उपस्थित रहे।