नीमच 20 नवंबर 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने सोमवार की शाम को विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत होने वाली मतगणना के लिए स्थापित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के परिसर एवं स्ट्रांग रूम परिसर का अभ्यर्थियों औैर उनके अभिकर्ताओं के साथ निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।
कलेक्टर ने सीसीटीवी के माध्यम से स्ट्रांग रूम परिसर की, की जा रही निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था कार्य का अवलोकन किया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने अभ्यर्थियों औैर अभिकर्ताओं के साथ सीसीटीव्ही निगरानी एवं रिकार्डिंग कक्ष का अवलोकन कर कंट्रोल रूम के माध्यम से स्ट्रांग रूम कक्षों की सुरक्षा व्यवस्था एवं
निगरानी कार्य का अवलोकन किया । अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं ने मतगणना केन्द्र, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था एवं निगरानी की पारदर्शी व्यवस्था को संतोषजनक बताया ।
इस मौके पर अभ्यार्थी नरेन्द्र नाहटा, उमराव सिंह गुर्जर, अभिकर्ता निलेश पाटीदार, ओम शर्मा सहित एसडीएम मनासा पवन बारिया, राजकुमार हलदर, डा. राजेश पाटीदार, तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल, संजय मालवीय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।