KHABAR:- जिला मजिस्‍ट्रेट नीमच दिनेश जैन व्‍दारा आरोपी को 3 माह तक सप्‍ताह में एक दिन थाना हाजरी का आदेश दिया गया, पढ़े खबर

MP44NEWS November 22, 2023, 11:43 am Technology

नीमच 21 नवंबर 2023,जिला मजिस्‍ट्रेट नीमच दिनेश जैन व्‍दारा राज्‍य सुरक्षा अधिनियम-1990 के तहत अनावेदक चुन्‍नु ऊर्फ जफर पिता कमालुद्दीन निवासी पीपलीपुरा, थाना सिंगोली को सदाचार बनाये रखने के लिए 3 माह तक सप्‍ताह में एक दिन (थाना प्रभारी व्‍दारा निश्चित दिन) थाना हाजरी का आदेश जारी किया गया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });