नीमच 23 नवंबर 2023, कृषि उपज मण्डी नीमच के सचिव ने बताया,कि 25 से 27 नवम्बर
2023 तक सम्पूर्ण मण्डी में नीलाम कार्य (घोष विक्रय) बंद रहेगा। 25 नवम्बर बैंक अवकाश
(चतुर्थ शनिवार), 26 नवम्बर (रविवार का साप्ताहिक अवकाश) एवं 27 नवम्बर 2023 को
सोमवार गुरूनानक जयंती पर्व (शासकीय अवकाश) के कारण सम्पूर्ण मण्डी प्रांगण में नीलाम
कार्य बंद रहेगा।
किसान बन्धुओं से अनुरोध हैं,कि अपनी कृषि उपज विक्रय के लिए मण्डी प्रांगण में
नही लावें। मण्डी बोर्ड भोपाल द्वारा एमपी फार्म गेट मोबाईल एप के माध्यम से ऑनलाईन
सौदा पत्रक द्वारा कृषि उपज का क्रय,विक्रय जारी रहेगा, जिन कृषक भाईयों को कृषि उपज
विक्रय किया जाना है, वह कृषक अपनी कृषि उपज उपरोक्त माध्यम से विक्रय कर सकते है।