नीमच 24 नवंबर 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन एवं एसपी अमित कुमार तोलानी ने गुरूवार की शाम
को विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नीमच में मतगणना के लिए स्थापित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के परिसर एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर एवं एसपी ने सीसीटीवी के माध्यम से स्ट्रांग रूम परिसर की जा रही निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था कार्य का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस मौके पर तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल, संजय मालवीय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।