नीमच।दिनांक 27 नवंबर 2023 (कार्तिक सुदी पूर्णिमा), सोमवार को ओदीच्य ब्राह्मण समाज के
आराध्य देव भगवान श्री गोविंद माधव की जयंती एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन,श्री परशुराम महादेव मंदिर एलआईसी चौराहा के पास नीमच पर सभी समाज जनो के सहयोग से मनाया जावेगा। जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि उक्त आयोजन में नीमच जिले के सभी
ओदीच्य बंधु सपरिवार सम्मिलित होंगे।