प्रतापगढ़। प्रतापगढ़-मन्दसौर रोड़ पर हथुनिया के समीप एक बस पलटी बस में सवार 20-25 लोग हुएं घायल,जिसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पहुँचाया।
पुलिस मौके पर पहुँची। घायलों को ट्रक की सहायता से पहुँचाया गया जिला चिकित्सालय।