KHABAR : भारत जोड़ो यात्रा के लिए मप्र युवा कांग्रेस कमेटी ने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और जनपद पंचायत सदस्य भानुप्रताप सिंह बनाया जिला प्रभारी, कारकार्ताओ ने दी शुभकामनाएं, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 12, 2022, 7:44 pm Technology

नीमच । कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के लिए मप्र युवा कांग्रेस कमेटी ने पूरे प्रदेश में जिला समन्वयक और प्रभारी बनाए हैं , जिसमें भारत जोड़ो यात्रा के नीमच जिला प्रभारी / समन्वयक की जिम्मेदारी युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भानुप्रताप सिंह भाटखेड़ा को दी गई है । उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी 3750 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं , जिसमें वे कन्याकुमारी से कश्मीर तक पद यात्रा करेंगे । भारत जोड़ो यात्रा देश के अखंडता के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अति महत्वपूर्ण यात्रा है । इस यात्रा को लेकर कांग्रेस देशभर में जिला स्तर पर भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन करेगी । इस देशव्यापी आंदोलन को लेकर नीमच जिले में महत्वपूर्ण जवाबदारी के लिए यात्रा के राष्ट्रीय प्रभारी व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ , पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन व प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने भानुप्रताप सिंह राठौड़ को भारत जोड़ो यात्रा का जिला प्रभारी नियुक्त किया है । भानुप्रताप ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए सभी वरिष्ठ नेता गणों का आभार व्यक्त किया है ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });