KHABAR:- अवैध रेती से भरा ट्रेलर जप्त आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP44NEWS November 29, 2023, 1:47 pm Technology

नीमच। माफियाओं के विरूध्द कार्यवाही के तहत नीमच पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था जिसके तहत एसपी एडिशनल एसपी और मनासा एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा शिवकुमार यादव टीम ने अवैध रूप से खनन माफियाओं द्वारा किये जा रहै बालु रेत परिवहन करते हुए मंदसौर नाका मनासा रोड़ पर ट्रेलर नंबर आरजे 09 जेड डी 9004 को चेक करते तथा उसके चालक को नाम पता पुछते दीपक कुमार पिता प्रकाशचंद्र गुर्जर 23 साल राजगढ पारसोली को रोका ट्रेलर में बालुरेत ओवरलोड भरी होना तथा बनास नदी से चोरी कर लाना बताया जिसके रायल्टी व ट्रेलर के कागजात की पुछते नही होना बताया जहाँ से रेती से भरा ट्रेलर जप्त कर धारा 379 भादवि 4/21 खान एवं खनीज अधिनियम 1957 व धारा 53(1) म0प्र0 गोण खनिज नियम 1996 एवं वाहन का रजिस्ट्रेशन बीमा व ड्रायविग लायसेंस मोके पर पेश नही करने पर धारा 146/196,130(3)/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजिबध्द किया जाकर ट्रेलर किमती 08 लाख रूपये तथा बालुरेत किमती 30 हजार रूपये को जप्त किया गया है। आरोपी से पुछताछ कर वाहन स्वामी एवं अवैध रेत के स्त्रोतो का पता लगाया जा रहा है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });