KHABAR:- उपखण्‍ड नीमच के राजस्‍व अधिकारी कर्मचारियों ने जमा की एक लाख की सहयोग राशि, सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर सैनिकों के कल्‍याण के लिए सहयोग के लिए अपार उत्‍साह, पढ़े खबर

MP44 NEWS November 30, 2023, 7:10 pm Technology

नीमच 30 नवंबर 2023, सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर सैनिकों के कल्‍याण के लिए जिलेवासियों में आर्थिक सहयोग के लिए अपार उत्‍साह देखने को मिल रहा है। विभिन्‍न स्‍वयंसेवी संस्‍थाएं अधिकारी, कर्मचारी, एवं संगठन सहयोग के लिए निरंतर आगे आकर, सहयोग राशि जमा कर रहे है। इसी क्रम में उपखण्‍ड नीमच के सभी राजस्‍व अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सैनिक कल्‍याण कोष में एक लाख रूपये की राशि जमा की है। एसडीएम डॉ.ममता खेडे एवं समस्‍त तहसीलदारों ने गुरूवार को कलेक्‍टर दिनेश जैन, एसपी अमित कुमार तोलानी, एडीएम नेहा मीना, को उप‍खण्‍ड नीमच के राजस्‍व अधिकारी कर्मचारियों व्‍दारा सैनिक कल्‍याण कोष में एकत्रित कर जमा की गई एक लाख रूपये की राशि की जमा स्‍लीप भेंट की। इस मौके पर डिप्‍टी कलेक्‍टर किरण आंजना, तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल, संजय मालवीय, नवीन गर्ग, कविता कडेला भी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });