KHABAR:- रामपुरा के प्रहलाद रायकुंवर ने अपनी दैनिक कमाई में से किया सैनिकों के लिए आर्थिक सहयोग, कलेक्‍टर ने की सराहना, पढ़े खबर

MP44NEWS December 1, 2023, 4:27 pm Technology

नीमच 1 दिसम्‍बर 2023, सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस के अवसर पर जांबाज सैनिकों और उनके आश्रितों के सहयोग के लिए सभी वर्गो के लोग , अधिकारी, कर्मचारी, संगठन एवं व्‍यवसायी आगे आकर स्‍वप्रेरणा से मुक्‍तहस्‍त से आर्थिक सहयोग कर रहे है। वहीं छोटे कामगार, मजदूरव्‍यवसायी भी यथायोग्‍य स्‍वैच्छिक सहयोग के लिए आगे आ रहे है। मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी रामपुरा ने बताया, कि गत दिवस रामपुरा के वार्ड नम्‍बर 8 निवासी जूते चप्‍पल पालीश कर अपना गुजर बसर करने वाले प्रहलाद रायकुंवर ने भी स्‍वैच्‍छा से सैनिकों के कल्‍याण के लिए अपनी दैनिक आय में से 100 रूपये की राशि सैनिक कल्‍याण कोष के दान पात्र में जमा कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्‍तुत किया हैं। कलेक्‍टर दिनेश जैन, एडीएम नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने रामपुरा के प्रहलाद रायकुंवर व्‍दारा किए गये सहयोग के लिए उनकी सराहना की हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });