KHABAR:- कलेक्‍टर जैन एवं एस.पी. तोलानी व्‍दारा बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार से, 50 अधिकारी-कर्मचारी को किया सम्‍मानित, पुलिस अधिकारियों, जवानों को भी मिला सम्‍मान,पढ़े खबर

MP44NEWS December 1, 2023, 4:32 pm Technology

नीमच 1 दिसम्‍बर 2023, कलेक्‍टर दिनेश जैन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्‍साहित करने के‍ लिए बेस्‍ट एम्‍लाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार योजना के माह नवम्‍बर 2023 में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले 50 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्‍कार का वितरण जिला पंचायत परिसर नीमच में किया गया। कलेक्‍टर दिनेश जैन, एस.पी. अमितकुमार तोलानी,एडीएम नेहा मीना ने कलेक्‍टोरेट में आयोजित एक कार्यक्रम में पच्‍चास अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्‍कार वितरण समारोह में जोर्जी थामस, दिलीपकुमार उपाध्‍याय, आंगनवाडी कार्यकर्ता निर्मला प्रजापत, अंगूरबाला जैन, कांशी बाई, विनीत दुबे, रामनिवास सूर्यवंशी, हेटसिह कछावा, नवीन पाटीदार, गोपाल परिहार, मनोहर शर्मा, रोशन मालवीय, कैलाश तिवारी, सुशील दौराया, रामप्रसाद परमार, आकाश धार्वे, राजेन्‍द्र पालनपुरे, निलेश मोदी, विनोद टेलर, भरत कुमार भाटी, राधेश्‍याम पाटीदार, सुधीर कुमार राठौर, नागेश हंसवाल, राधेश्‍याम डिगा, राजू मेहर, यशस्‍वी शिन्‍दे, निलेश्‍वरी डाबर, योगेन्‍द्र सिह सिसोदिया, पुष्‍पा चौहान, विक्रम सिह भदौरिया, धर्मेन्‍द्र सिह गौर, मंगलसिह राठौर, भेरूसिह, प्रदीप शिन्‍दे, सुरेंन्‍द्र सिह सोलंकी, रूद्रप्रताप सिह , जितेंद्र सिह जगावत, आजाद सिह , लखन प्रताप सिह, संदीप जाट , संजय कुमावत, उर्मिला परमार , निर्दोष शर्मा, देवेन्‍द्र शर्मा, चंद्रप्रकाश बैरागी , नरेंद्र अवासा, मनोज त्रिवेदी, योगेश जैन , राहुल आंजनाको निर्वाचन 2023 एवं शासकीय कार्यो के क्रियान्‍वयन में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने पर बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, जिला अधिकारी तथा कलेक्‍टोरेट के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });