नीमच 1 दिसबंर 2023, भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षककिशन नारायणराव जावले एवं मतगणना प्रेक्षक (मनासा)
समनजीत सेनगुप्ता ने शुक्रवार को शासकीय पी.जी.कॉलेज नीमच में मतगणना स्थल मतगणना कक्षों, स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण कर,
मतगणना तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडेव अन्य अधिकारी उपस्थित थे।