नीमच। अहीर यादव समाज का दीपावली मिलन समारोह आज शुक्रवार को आयोजित हुआ।
शहर के स्टेशन रोड स्थित कालिका माता मंदिर परिसर में शाम 5.30 बजे आयोजित हुए दीपावली मिलन समारोह में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। निवेदक व अखिल भारतीय यादव महासभा नीमच के जिलाध्यक्ष सुमित अहीर ने बताया कि दीपावली मिलन समारोह में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
साथ ही संगठन विस्तार व समाज हित के मुद्दों पर विचार विमर्श कर अहम निर्णय लिए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।