नीमच | पूरे देश में नीमच फुटबॉल के नाम से मशहूर था, यहां के कालूराम सैनी, ओपी साहू, विजय कोटिया, प्रहलाद अहीर, हीरा कप्तान, करीम साहब ने पूरे देश में अपने कौशल से धूम मचा रखी थी | लेकिन आज वह कौशल व कला लुप्त होती जा रही है | हम सब मिलकर कोशिश करेंगे बच्चों को फिर से फुटबॉल खेलने की बारीकियां समझाएंगे ताकि नीमच का फुटबॉल का गौरव फिर लौटे | उक्त विचार ज्ञानोदय शिक्षण संस्थान के चेयरमैन अनिल चौरसिया ने जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित महिला फुटबाल के फाइनल में अध्यक्षीय उद्बोधन में व्यक्त किए |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चोपड़ा व विशिष्ट अतिथि पार्षद योगेश प्रजापति थे | मैच के प्रारंभ में अतिथियों का परिचय निंबाहेड़ा फुटबॉल क्लब व कुकड़ेश्वर महिला फुटबॉल क्लब से कराया गया | अतिथियों का स्वागत जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पाली छाबड़ा, वरिष्ठ खिलाड़ी धर्मेंद्र परिहार एवं मनोहर अम्ब ने किया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चोपड़ा ने कहा कि नीमच के फुटबॉल खिलाड़ियों की हर संभव मदद की जाएगी, स्टेडियम ठीक किया जाएगा, फ्लश लाइट चालू की जाएगी | विशिष्ट अतिथि पार्षद योगेश प्रजापति ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया | महिला फुटबॉल का मुकाबला निंबाहेड़ा महिला फुटबॉल क्लब कुकड़ेश्वर एवं महिला फुटबॉल क्लब के मध्य हुआ | कश्मकश भरे खेल में कुकड़ेश्वर क्लब ने एक गोल से मुकाबले को जीत लिया | कुकड़ेश्वर महिला फुटबाल टीम के कोच महेंद्र सिंह बग्गा थे | विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी व फुटबाल प्रदान किये गए | विजेता टीम के सभी खिलाडियों को संतोष चौपडा द्वारा फुटबाल शूज प्रदान किये गए | कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ खिलाड़ी मनोहर अम्ब ने किया एवं आभार जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पाली छाबड़ा ने माना |