नीमच। अभी शहर का मौसम कुछ अलग ही नजर आ रहा है। ऐसे सुहावने मौसम में घुमने और सफ़र का आनंद ही अलग होता है। और जब बात धरती के स्वर्ग,, कश्मीर यात्रा की हो तो मजा दुगना हो जाता है। अभी इस सुहाने मौसम में नीमच के सैनी नाश्ता कार्नर वाले सपरिवार कश्मीर यात्रा पर गए हुए हैं। सैनी नाश्ता कार्नर के कालूराम सैनी, मुकेश सैनी अपने परिवार सहित कश्मीर की सैर कर रहे हैं। कश्मीर से सैनी परिवार के मुकेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हम व हमारा परिवार धरती के स्वर्ग कश्मीर यात्रा का आनंद लें रहे हैं। श्री सैनी ने बताया कि हम व हमारा परिवार कश्मीर पहुंचे तो वहां इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई।रूई की मानिंद बर्फ हो रही है। कश्मीर यात्रा के दौरान हम परिवार सहित श्री नगर से 90 किलोमीटर दूर सोनमर्ग पर भारत की आन बान शान का प्रतीक तिरंगा फहराया। तिरंगा लहराने का भी अनुभव अनुठा और यादगार पल रहा।