नीमच। कर्म काण्डीय विप्र परिषद् की महत्वपूर्ण बैठक रविवार 11 सितंबर को भूतेश्वर महादेव मंदिर में स्थित माॅं अन्नपूर्णा देवी दरबार में सम्पन्न हुई। इस बैठक में उपस्थित परिषद के सभी सदस्यों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि पितृ पक्ष की सर्व पितृ अमावस्या दिनांक 25 सितंबर 2022 रविवार के दिन कर्मकांडीय विप्र परिषद् के तत्वाधान में पितृदोष की शांति एवं पितरों की कृपा दृष्टि प्राप्ति हेतु जिलेवासियों के लिए पहली बार विशाल निशुल्क पितृ तर्पण का कार्यक्रम शिवघाट मंदिर नदी के पास (जयसिंह पुरा रोड) नीमच पर आयोजित किया जायेगा। यह कार्यक्रम सभी के लिए पूर्णतः निशुल्क रहेगा। परिषद के द्वारा पूजन सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराई जावेगी इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले व्यक्ति दिनांक 23 सितम्बर शुक्रवार को दोपहर 12 से 4 के बीच भूतेश्वर महादेव मंदिर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में सूचित करें, जिससे कार्यक्रम की व्यवस्था सुचारू रूप से की जा सके।
परिषद् सदस्यों द्वारा परिषद् के मीडिया प्रभारी पंडित राहुल (मनोज ) शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर उनका तिलक कर आशीष वचन, पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में कर्म काण्डीय विप्र परिषद् के अध्यक्ष पंडित मालचंद शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई, जिसमें उपस्थित सदस्य पंडित राधेश्याम उपाध्याय, पंडित प्रेमप्रकाश गौड़ (गोटू महाराज), पंडित जयप्रकाश शास्त्री, पंडित रामेश्वर शर्मा, पंडित घनश्याम शास्त्री (चल्दू), पंडित लक्ष्मण शर्मा, पंडित राकेश चतुर्वेदी, पंडित जयप्रकाश शर्मा, पंडित राहुल (मनोज) शर्मा आदि उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी परिषद् के मीडिया प्रभारी प. राहुल (मनोज) शर्मा ने दी है