KHABAR:- जनपद मनासा ने सैनिक कल्‍याण के लिए जमा की पॉच लाख रूपये की राशि, दस पंचायतों ने भी जमा की एक लाख की राशि, पढ़े खबर

MP44 NEWS December 5, 2023, 6:09 pm Technology

नीमच 5 दिसबंर2023, जिले में सैनिकों के कल्‍याण के लिए सहयोग राशि जमा करने के प्रति अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जनपद पंचायत मनासा क्षैत्र की 10 ग्राम पंचायतों द्वारा जमा की गई 10-10 हजार रूपये कुल एक लाख रूपये की राशि की सूची उपयंत्री मौसम मेडावरिया एवं राजेश व्‍यास ने कलेक्‍टर दिनेश जैन को भेंट की। जनपद सीईओ अरविंद डामोर ने भी जनपद पंचायत की ओर से पॉच लाख रूपये की राशि सैनिक कल्‍याण कोष में जमा करवा कर सूची कलेक्‍टर दिनेश जैन को भेंट की है। इस मौके पर एडीएम नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ,एसडीएम पवन बारिया व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। जनपद मनासा की ग्राम पंचायत भाटखेडी,खेडली, सोनडी, भगोरी, भेरपुरा, कंजार्डा, चौकडी, वनडा, राजपुरा, एवं दातोली द्वारा 10-10 हजार रूपये की राशि सैनिक कल्‍याण कोष में उपयंत्री मौसम मेडावरिया के मार्गदर्शन में जमा की गई है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });