नीमच | सन 1947 से हर वर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर भारतीय सशस्त्र सेनाओं के वीर सैनिको के कल्याण के लिए स्वेच्छानुसार जन-साधारण से धन संग्रहण किया जाता है। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप केप्टन संजय दीक्षित मंदसौर (से.नि.) ने जिले के सभी विभागों, कालेजो, स्कूलों तथा जनमानस से व्यक्तिगत रूप से सशस्त्र सेना झंडा निधि में दान राशि देकर सैनिक और उनके परिवार के कल्याण के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की अपील की है।
इसी परिप्रेक्ष में 7 दिसंबर 2023 को दोपहर 12 बजे से दो बजे के मध्य जिला सैनिक कल्याण अधिकारी , कल्याण संयोजक, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर द्वारा जिला कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिले के समस्त विभाग प्रमुखों को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर प्रतीकात्मक फ्लेग, लेपल पिन लगाकर सशत्र सेना झंडा दिवस की राशि संग्रहण की शुरूआत की जायेगी।