BIG NEWS : भाजपा जिला महामंत्री के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण, अवैध कॉलोनी, अवैध दुकान निर्माण का आरोप, जावद का प्रशासन भी हुआ बेबस, न्यायालय के आदेश के बाद नही हो रही कार्यवाही, एकजुट ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर के दरबार:-

MP 44 NEWS September 13, 2022, 3:08 pm Technology

भाजपा के बड़े नेताओ के खास पूर्व सरपंच और जिला महामंत्री सुखलाल सेन के खिलाफ बड़ी संख्या में ग्रामीण एकजुट हो गए। तारापुर के ग्रामीणो ने आरोप लगाए गए है कि उनके द्वारा सरकारी जमीनों की हेराफेरी की जा रही है। वर्तमान में किसी दबंग अनिल जोशी को मौके की रोड़ की जमीन पर अवैध दुकान तैयार की गई है। जिसकी शिकायत ग्रामीणो ने जावद एसडीएम से की है। बताया जा रहा है कि एसडीएम ने पूर्व में इसकी स्वीकृति नही दी और न्यायालय ने भी इस जमीन का दावा खारिज कर दिया। बावजूद इसके प्रशासन कब्जा नही छुड़वा रहा है। भाजपा नेता सुखलाल सेन की ऊंची पहुंच और भाजपा के दिग्गज नेताओ से पहचान के कारण कोई कार्यवाही नही हो पा रही है। इधर देखा जाए तो सामुदायिक भवन का भी एक मामला प्रकाश में आया है। जो सिर्फ कागजों में ही बनकर तैयार है। बाकि सामुदायिक भवन के नाम पर जमीन कब्जाई जा रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });