नीमच 6 दिसम्बर 2023, सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिको एवं उनके आश्रितों के कल्याण के लिए कलेक्टर दिनेश जैन के आव्हान पर जिले के नागरिको, अधिकारी-कर्मचारियों एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनो, प्रेस एवं मीडिया जगत, सामाजिक संगठनों, व्यवसाईयों में आर्थिक सहयोग के प्रति अपार उत्साह देखने को मिल रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राहुल जैन मालव दर्शन नीमच, वरिष्ठ पत्रकर मुस्तफा हुसैन, राजेश भण्डारी, हेमेंन्द्र शर्मा, राकेश मालवीय एवं प्रेस क्लब पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कलेक्टर दिनेश जैन से भेंटकर, उन्हें सैनिक कल्याण कोष के लिए 27 हजार एक सौ रूपये, की राशि भेंट की। नीमच जिला प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष श्याम गुर्जर व्दारा भी सैनिक कल्याण के लिए बुधवार को 5 हजार रूपये की राशि कलेक्टर को भेंट की गई।
सैनिक कल्याण के लिए आर्थिक सहयोग के इस क्रम में नीमच जिला पटवारी संघ, के घनश्याम पाण्डे एवं अन्य पटवारीगणों व्दारा भी एक लाख 51 हजार रूपये की राशि जमा कर, सूची एवं चेक बुधवार को कलेक्टर जैन को भेंट किया। शिक्षा विभाग के तहत जिले में संचालित विभिन्न शासकीय एवं निजी विद्यालयों की ओर से ए.डी.पी.सी. प्रलय उपाध्याय ने निजी स्कूल संचालकों के साथ बुधवार को 9 लाख रूपये की राशि सैनिक कल्याण कोष में जमा करवाकर, सूची एवं रसीद कलेक्टर को भेंट की गई।
इस मौके पर एडीएम नेहा मीना, संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह, डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना, सहायक संचालक जनसंपर्क जगदीश मालवीय एवं अन्य अधिकारी, पत्रकारगण, पटवारीगण, एवं स्कूल संचालक उपस्थित थे।