नीमच 6 दिसंबर 2023 जिला पटवारी संघ की और से 1,51,000/ रुपए की राशि कलेक्टर दिनेश जैन से भेंटकर पटवारी संघ द्वारा जमा करवाई गई है। सैनिक कल्याण कोष मैं पटवारी संघ
जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह चूंडावत, जिला सचिव रजनीश यादव, पटवारी पंकज श्रीवास्तव, सन्देश चेलावत, दुधाराम भाटी ,मनोहर पाटीदार, विजय सेवक, सुरेश पाठक, घनश्याम पांडेय,
जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह चूंडावत, जिला सचिव रजनीश यादव, पटवारी पंकज श्रीवास्तव, सन्देश चेलावत, दुधाराम भाटी ,मनोहर पाटीदार, विजय सेवक, सुरेश पाठक, घनश्याम पांडेय, ने बुधवार को कलेक्टर दिनेश जैन से भेंट कर सैनिक कल्याण के लिए में जमा की गई राशि का चेक एवं सूची उन्हें भेंट की इस मौके पर
एडीएम नेहा मीना संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह, डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना, सहायक संचालक जनसंपर्क जगदीश मालवीय एवं पटवारी गण उपस्थित थे