गांव मालाहेड़ा से कुणिखम्मा तक ना रोड़ है ना पुलिया जिससे ग्रामीणों को बरसात में भारी परेशानी होती है ।मनासा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मालाहेड़ा से कुणिखम्मा गाँव तक लोगो ने पुलिया ओर रोड की मांग को लेकर आज सुबह मंगलवार को नदी के पानी मे उतर गए और जल सत्याग्रह शुरू कर दिया । चारभुजा की बारद व देवरी पड़दा गांव के लोगों ने नदी के पास एकत्रित होकर जल सत्याग्रह शुरू किया ,प्रशासन से रोड की व पुलिया की मांग की है ग्रामीणों ने बताया कि सालों से हम लोग रोड की मांग करते आ रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। हमने पहले भी कई सम्बंधित अधिकारीयो स्थानीय विधायक तक को अवगत करवाया । लेकिन समस्या का हल नही हुवा ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमें लिखित में या मौखिक आकर कोई अधिकारी बात नहीं करता तब तक जो सत्याग्रह जारी रहेगा