KHABAR : कुणीखम्मा गाँव के समीप सड़क के लिए नदी के पानी मे उतरे ग्रामीणजन ,जल सत्याग्रह आंदोलन

MP44NEWS September 13, 2022, 11:49 pm Technology

गांव मालाहेड़ा से कुणिखम्मा तक ना रोड़ है ना पुलिया जिससे ग्रामीणों को बरसात में भारी परेशानी होती है ।मनासा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मालाहेड़ा से कुणिखम्मा गाँव तक लोगो ने पुलिया ओर रोड की मांग को लेकर आज सुबह मंगलवार को नदी के पानी मे उतर गए और जल सत्याग्रह शुरू कर दिया । चारभुजा की बारद व देवरी पड़दा गांव के लोगों ने नदी के पास एकत्रित होकर जल सत्याग्रह शुरू किया ,प्रशासन से रोड की व पुलिया की मांग की है ग्रामीणों ने बताया कि सालों से हम लोग रोड की मांग करते आ रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। हमने पहले भी कई सम्बंधित अधिकारीयो स्थानीय विधायक तक को अवगत करवाया । लेकिन समस्या का हल नही हुवा ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमें लिखित में या मौखिक आकर कोई अधिकारी बात नहीं करता तब तक जो सत्याग्रह जारी रहेगा

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });