KHABAR:- बालकवि बैरागी महाविद्यालय में केमिस्ट्री संकाय में कैरियर और राष्ट्रीय शिक्षा नीति विषय पर व्याख्यान संपन्न, पढ़े खबर

MP44NEWS December 9, 2023, 5:05 pm Technology

नीमच / शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था ज्ञानोदय के बाल कवि बैरागी महाविद्यालय में कैरियर के अवसरों और राष्ट्रीय शिक्षा नीति विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया! यह गेस्ट लेक्चर ज्ञानोदय ग्रुप के निर्देशिका डॉ.माधुरी चौरसिया एवं ग्रुप डायरेक्टर डॉ.प्रशांत शर्मा के कुशल नेतृत्व तथा बालकवि बैरागी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुरेंद्र शक्तावत,डॉ.कीर्ति आहूजा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया! शासकीय महाविद्यालय रामपुरा के प्रो.डॉ.भरत धनगर रसायन विज्ञान विभाग ने बीएससी सीड टेक्नोलॉजी, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी,एमएससी तथा बीएससी.बी.एड के विद्यार्थियों को रसायन विज्ञान के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति विषय पर उचित मार्गदर्शन प्रदान किया!सभी विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि रसायन विज्ञान के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं जैसे ड्रग केमिस्ट्री,ऑर्गेनिक फार्मास्यूटिकल केमेस्ट्री, फिजिकल एंड मैटेरियल्स केमेस्ट्री एवं अनुसंधान के क्षेत्र में बढ़ती जा रही है! राष्ट्रीय एवं विश्व स्तरीय आयुर्वैदिक फार्मास्यूटिकल कंपनी जैसे हिमालय, पतंजलि,विको,डाबर,इमामी, बैद्यनाथ जैसी कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं! शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में रसायन विज्ञान की उपयोगिता बढ़ती जा रही है! साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली के उभरते हुए आयोमो पर प्रकाश डाला! इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा डॉ.भरत धनगर शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया । कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो.चिंकी जैन एवं अंत में आभार प्रकट विभागाध्यक्ष डॉ.चंचल पांचाल ने किया ! इस अवसर पर जीआईपीएस प्रभारी प्राचार्य प्रो. सुरेंद्र पांडे,जीआईएमटी प्रभारी प्राचार्य डॉ.विनीता डावर,उप-प्राचार्य प्रोफेसर हेमंत प्रजापति ,प्रो.राजुल पोखराना,प्रो.स्वीटी खंडेलवाल,प्रो.अर्चना शर्मा प्रो.प्रियंका राठौर,प्रो.दशरथ प्रो.कपिल पाटीदार,प्रो.पवन पाटीदार,प्रो.प्राची शर्मा आदि उपस्थित थे!इस उपयोगी व्याख्यान में विज्ञान संकाय के 120 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया! उक्त जानकारी प्रो.अनूप चौधरी ने दी |

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });