SHOK SANDESH :- पूर्व तुलावटी संघ अध्यक्ष व जय मालवा सम्पादक के बड़े भ्राता दीपक प्रेमी का निधन, शवयात्रा कल, परिवार में शोक की लहर |

MP44NEWS December 12, 2023, 6:52 pm Technology

नीमच। बघाना के अहीर मोहल्ला निवासी राम प्रेमी के छोटे भ्राता जय कुमार प्रेमी (जय मालवा सम्पादक) के बड़े भ्राता, वैभव और संदीप के पिता जी पूर्व तुलावटी संघ के अध्यक्ष दीपक प्रेमी का मंगलवार दोपहर 51 वर्ष की अल्प आयु में निधन हो गया है। वे मिलनसार एवं जिले के प्रमुख रक्तदाता थे उन्होंने अपने जीवनकाल में करीब 55 यूनिट से अधिक बार रक्त दान किया । वह लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहै थे। नीमच के निजी चिकित्सालय में वे भर्ती थे। जहाँ मंगलवार दोपहर उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली। दीपक प्रेमी अहीर समाज मे सक्रिय रूप से जुड़े हुवे थे। उनकी शवयात्रा कल बुधवार प्रातः 10 बजे निज निवास रिटायर्ड कॉलोनी बघाना से निकाली जाएगी। बघाना स्थित मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });