नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच से स्वेच्छिक सेवानिवृत्त कर्मचारी श्रीमती जरीना जोहर का बुधवार, 14 सितम्बर को दोपहर 1.30 बजे निधन हो गया । वे विगत काफी समय से अस्वस्थ थी 62 वर्षिय श्रीमती जोहर को आज बुधवार शाम 7.30 बजे बोहरा कब्रिस्तान में सुपूर्द-ए-खाक किया जावेगा । जौहर परिवार की सदस्य व लोहेवाला परिवार की बिटिया श्रीमती जरीना जोहर, श्री नजमुद्दीन भाई जौहर की पत्नी तथा हुसैन व मुस्तफा जोहर की माताजी ओर हुसैनी लोहवाला की बहन एवं मुदब्बिर अली गोहर की भांजी थी। आप हंसमुख, मिलनसार, सेवाभावी प्रवृत्ति वाली अनुशासनप्रिय व्यक्तित्व की धनी थी ।