जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर नीमच में पटाखे फोड़े गए आज दिनांक 17 दिसंबर 2023 को नीमच जिले में जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया के निर्देशन में जिला कार्यवाहक अध्यक्ष विमल शर्मा गजेंद्र यादव सेवा दल के रणजीत सिंह तॅवर (बबली) व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कमल मित्तल पूर्व पार्षद सुरेश पटेल ओम दीवान साबिर
मसूदी मोहम्मद अमीन साबिर इमरान खान शरीफ अब्बासी इलियास कुरैशी दुर्गा शंकर बौराना सुशील जैन आरिफ कुरैशी आबिद भाई ठेकेदार लतीफ पठान जावेद दुर्रानी राकेश वर्मा हारून रशीद नहर पहलवान
रिजवान खान प्रमोद गोधा जग्गा भाई पुनर आदि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बनाए जाने पर जिला मुख्यालय पर पटाखे फोड़ कांग्रेस जनों ने खुशी का इजहार किया सभी कांग्रेस जनों ने नए
नेतृत्व के पश्चात प्रदेश में कांग्रेस पुण मजबूती के साथ आगामी चुनाव में अपना कार्य करेगी जीतू पटवारी उमंग सिंगार को नेता प्रतिपक्ष बनने की बधाई दी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नियुक्ति होने पर एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमर सिंगर को बनाए जाने पर युवा नेतृत्व को बधाई दी नीमच जिला कांग्रेस कमेटी नीमच