KHABAR:- जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद व्‍दारा नीमच में आई.आई.एम. विद्यार्थियों को रुरल इंगेजमेंट प्रोग्राम की ब्रीफिंग की गई, पढ़े खबर

MP44 NEWS December 18, 2023, 6:46 pm Technology

नीमच 18 दिसंबर 2023, भारतीय प्रबंध संस्‍थान इंदौर के छात्र आर्थिक, सामाजिक और विकास संबंधी मुद्दों को समझने के लिए कलेक्‍टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में रुरल इंगेजमेंट प्रोग्राम के तहत 24 छात्रों का एक दल 18 से 22 दिसम्‍बर 2023 तक नीमच जिले में भ्रमण पर आया हुआ है। जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आई.आई.एम.इंदौर के विद्यार्थियों की अनौपचारिक बैठक में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याऐं शहर से अलग होती हैं, आरईपी प्रतिभागियों को ऐसा अनुभव प्रदान करता है, जो उन्‍हें त्वरित और सही निर्णय लेने, जमीन से जुड़ने और संवेदनशील होने में समक्ष बनाता है। उन्‍होने कहा कि भारत की अधिकांश आबादी ग्रामों में निवास करती है, उनकी जरूरतों और आकांक्षाओं को समझने, उनकी समस्याओं को हल करने, उन्हें समझनेऔर उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए क्या कर सकते हैं, इसका तरीका खोजना महत्वपूर्ण है। गुरूप्रसाद ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं, जल शक्ति अभियान कैच द रेन अभियान, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत बनाई गई सरंचना आदि के संबंध में ब्रीफिंग कर जानकारी आईआईएम के छात्रों को दी गई। रुरल इंगेजमेंट प्रोग्राम के तहत आईआईएम के छात्रों को नीमच की ग्राम पंचायत भादवामाता, बोरदियाकलां, जावद की ग्राम पंचायत लुहारिया जाट, जाट, मनासा की ग्राम पंचायत रावतपुरा, मौकमपुरा का भ्रमण करवाया जाएगा। इस अवसर हेमन्‍द्र शर्मा समन्‍वयक आई.आई.एम. इंदौर, कार्यपालन कार्यपालन यंत्रीएवं सहायक यंत्री उपस्थित थे। यह जानकारी अरविंद डामोर अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच ने दी गई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });