KHABAR : नयागांव के वार्ड क्रमांक 09 के कांग्रेस पार्षद की अनोखी पहल,एक फोन पर उपलब्ध होगी निः शुल्क निजी एंबुलेंस मरीजों को लाने ले जाने के लिए पढ़ें ये खबर

MP 44 NEWS September 16, 2022, 12:44 pm Technology

नयागांव। नीमच जिले के नयागांव की वार्ड क्रमांक 09 की कांग्रेस पार्षद श्रीमती पूजा-विजय बैरागी के द्वारा अनोखी पहल करते हुए अपने वार्ड वासियों के लिए निः शुल्क निजी एंबुलेंस कि शुरुआत की है।जिसका वार्ड वासियों ने वार्ड पार्षद का फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए अभिनंदन कर उनका आभार प्रकट किया है। कहा है कि हमारे वार्ड की जागरूक पार्षद श्रीमती पूजा-विजय बैरागी के द्वारा यह जो अनोखी पहल की गई है वह तारीफे काबिल है। पार्षद प्रतिनिधि विजय बैरागी द्वारा बताया गया कि वार्ड की जनता की सेवा के उद्देश्य से यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है वार्ड के किसी भी व्यक्ति को आपातकालीन स्थिति में बस एक फोन करने पर निःशुल्क यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी

इस अवसर पार्षद प्रतिनिधि विजय बैरागी ,रमेश जी बैरागी, भगवान जी मेघवाल, बाबूलाल जी खटीक, प्रदीप जी सक्सेना,हिमांशु निर्वाण, मनोहर प्रजापत, गोपाल जयसवाल, विजय जयसवाल, विजेश साहू, बबलू सालवी मदन जयसवाल रवि खटीक, अर्जुन मेघवाल सहित,, समस्त वार्ड वासी वह माताएं बहने उपस्थित थी,,

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });