घटना का संक्षिप्त विवरण - पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा अपराध एवं पर नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने संबंधी निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय गौतम सोलंकी एवं
नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा संदीप सिंह मंगोलिया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे जिला बदर अनावेदको को समय समय पर चेक करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे दिनांक 18.12.2023 को उनि विनय बुंदेला को मुखबिर सुचना मिली की जिला बदर आरोपी बाबु पिता मोहम्मद गुल्ला उम्र 32 वर्ष निवासी मुल्तानपुरा घर पर आय़ा है ।
सुचना विश्वसनीय होने से सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उनि विनय बुंदेला द्वारा मय हमराह फोर्स की मदद से घर पर आरोपी की तलाश करते आरोपी बाबु गुल्ला घर पर ही मौजुद मिला जिसे हमराह फोर्स की मदद से आऱोपी को गिरफ्तार कर अनावेदक के विरुध्द
दण्डाधिकारी महोदय मन्दसौर के आदेश क्र. 17/जिला बदर /*2023 एवं पृष्ठांकन क्रमांक 2508/आऱटीसी/2023 दिनांक 29.08.2023 की अवहेलना के संबंध मे धारा 14,15 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को न्यायालय मे पेश किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी - बाबु पिता मोहम्मद गुल्ला उम्र 32 वर्ष निवासी मुल्तानपुरा ।
सराहनीय कार्य – निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलिया, उनि. विनय बुंदेला , आर. 884 पिंकेश लबाना , आर. 768 शोकिन सांवलिया ,