KHABAR:- विदेश के स्वीडन से आए मेहमानों को खूब पसंद आई नीमच की लाल माटी, रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के सेवा प्रकल्पो का लिया जायजा,खूब की सराहना, पढ़े खबर

MP44NEWS December 19, 2023, 11:57 am Technology

नीमच । विदेश के स्वीडन से नीमच की लाल माटी पर 11 मेहमान पहुंचे, इस 11 सदस्यीय जत्थे में महिला और पुरुषों का एक समूह शामिल था । यूरोप के स्वीडन से नीमच पहुंचे यह महमान रोटरी क्लब ऑफ डायमंड इंटरनेशनल के आरएफएस सदस्य हैं। जो भारत सहित विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर रोटरी क्लब ऑफ डायमंड के कार्यों का अवलोकन करतें हैं। इसी सिलसिले में यह 11 सदस्यीय विदेशी टीम नीमच पहुंची,जहां उसने रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के सदस्यों के साथ मुलाकात कर नीमच नगर का भ्रमण किया। साथ ही विदेशी दल ने रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के कार्यों का अवलोकन कर उन्हे सराहा। रोटरी के पदाधिकारियों ने स्वीडन के दल को नीमच की कई खासियत बताई,जिसके बाद उन्हें नीमच की लाल माटी खूब पसंद आई। और उसकी उन्होंने काफी सराहा की। स्वीडन से आया विदेशी दल रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के साथ नगर के रोटरी डायमंड पार्क पहुंचा, जहां का उन्होंने अवलोकन किया। विदेशी दल ने पार्क की सौंदर्यता की काफी सराहना की, और कहा की नीमच में रोटरी क्लब ऑफ डायमंड सेवा प्रकल्पों की दिशा में बेहतर कार्य कर रहा हैं। जिसके बाद विदेशी दल नगर के रेडक्रॉस पहुंचा,जहा उन्होंने मूकबधिर बच्चो और वहा निवासरत वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात की। जहां विदेशी दल ने उन्हें ठंड से बचाव के लिए कंबल भेंट की। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के अध्यक्ष गौरव पाराशर,सचिव सौरभ शर्मा,कोषाध्यक्ष रुचिर तोषनीवाल, संस्थापक अध्यक्ष हेमंत भंडारी,कमल मंगल,दीपक मूंदड़ा,आशीष गर्ग,दीपक एरन,सुमित मित्तल,संजय सोनी,गोपाल शर्मा,प्रवीण गोपावत,सुनील सोनी,भुवनेश शर्मा,हर्ष शर्मा,प्रभजोत सिंह,विश्वास मंडवारिया,आशीष सैनी व पियूष धनोतिया सहित रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के अन्य कई सदस्य मौजूद थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });