KHABAR : कदमताल करते हुए 1 बजे निकलेगा बजरंग दल का शौर्य संचलन, पढ़े खबर

MP44NEWS December 21, 2023, 8:01 pm Technology

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्ष गीता जयंती के दिन शौर्य संचालन का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी उक्त आयोजन 22 दिसंबर 2023 शुक्रवार को नीमच जिले के तीन प्रखंड नीमच, मनासा व जीरन में निकाला जाएगा । नीमच के प्रखंड मंत्री कपिल बैरागी व संयोजक पवन जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमच में उक्त शौर्य संचलन दोपहर 1 बजे नीमच दशहरा मैदान स्थित टाउन हॉल से प्रारंभ होगा और शहर के प्रमुख मार्गो विजय टॉकीज चौराहा, पुस्तक बाजार, बारादरी , फव्वारा चौक, कमल चौक होते हुए भारत माता मंदिर चौराहा से होते हुए पुनः टाउन हॉल पहुंचेगा । जहां प्रांत, जिला व विभाग के पदाधिकारी का मार्गदर्शन मिलेगा । पश्चात भोजन कर आयोजन का समापन होगा ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });