नीमच 22 दिसंबर 2023, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए,
उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के तीन दिवस पूर्व 22 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। 24 दिसम्बर 2023 को रविवार एवं 23 दिसम्बर को शनिवार का शासकीय अवकाश
होने के कारण 22 दिसम्बर 2023 को प्रात:11 बजे सुशासन की शपथ सीईओ जिला पंचायत गुरूप्रसाद की उपस्थित में दिलाई गई। इस अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों में सुशासन दिवस पर शासकीय अधिकारी-कर्मचारी सुशासन की शपथ ली।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना , संजीव साहू, सहित कलेक्टोरेट, राजस्व, तहसील, जनसम्पर्क, उद्योग, श्रम, उद्यानिकी, अंत्यावसायी, रोजगार, आबकारी, आदिम जाति कल्याण, भू-अभिलेख, कोषालय, शिक्षा, कृषि, नगर ग्राम निवेश, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सुशासन दिवस की सामुहिक शपथ ग्रहण की।