KHABAR:- कलेक्‍टर एवं एडीएम ने की जनसुनवाई-48लोगों की सुनी समस्‍याएं, जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों का तत्‍परतापूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करें- जैन

MP44NEWS December 26, 2023, 5:00 pm Technology

नीमच 26 दिसम्बर 2023, कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर दिनेश जैन एवं एडीएम नेहा मीना ने जनसुनवाई करते हुए-48 लोगों से रूबरू होकर,उनकी समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर डिप्‍टी कलेक्‍टर संजीव साहू, एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेडे, जावद एसडीएम राजकुमार हलदर, मनासा एसडीएम पवन बारिया सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में पिपलियाबाग के बाबुलाल भील ने प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम दर्ज कर, योजना का लाभ दिलवाने, ग्राम लखमी की अंशीबाई ने विपक्षी द्वारा गाली-गलौच करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, कुम्‍हारागली नीमच के सुबोध कुमार ने अतिक्रमण हटवाने, मनासा के तेजपाल भील ने गिरवी भूमि को विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, तारापुर के कन्‍हैयालाल ने भूमि राजस्‍व निकार्ड में दर्ज करवाने एवं मजिरिया के देवराज, शायरीबाई भील ने आपसी विवाद का राजीनामा करवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया। इसी तरह ग्राम पंचायत छायन के रघुनाथसिंह, चौधरी मोहल्‍ला नीमच सिटी के राजेन्‍द्रसिंह चौधरी, खजुरिया के रतनलाल ब्राहमण, खात्‍याखेडी के मदनलाल मीणा, ग्राम मालिया के प्रेमसिंह परिहार, दुदरसी के राधेश्‍याम बैरागी, चन्‍दन चौक निम्‍बाहेडा की पन्‍नीबाई बैरवा, किलेश्‍वर रोड नीमच की सीताबाई नायक एवं पालसोडा के शिवनारायण मेघवाल, आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में कलेक्‍टर को प्रस्‍तुत कर, अपनी समस्‍याएं सुनाई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });