KHABAR:- आईटीआई जावद में प्‍लेसमेंट ड्राईव 29 दिसम्‍बर को, पढ़े खबर

MP44NEWS December 26, 2023, 5:03 pm Technology

नीमच 26 दिसम्बर 2023,शासकीय आद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था जावद में 29 दिसम्‍बर 2023 को प्‍लेसमेंट केम्‍पस ड्राईव प्रात: 11 से 3 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमे वीई कर्मर्शियल व्‍हीकल लिमिटेड देवास की कम्‍पनी सम्मिलित हो रही है। जिसमें 10वीं पास एवं सभी ट्रेड के आईटीआई उत्‍तीर्ण 18 से 25 वर्ष आयु के प्रशिक्षणार्थी बायोडाटा एवं आवश्‍यक दस्‍तावेजों के साथ शामिल हो सकते है। संस्‍था में उपस्थित होकर दी गई, लिंक एवं क्‍यूआर कोड द्वारा पंजीयन कर सकते है। अधिकाधिक आवेदक केम्‍पस प्‍लेसमेंट में शामिल होकर लाभ प्राप्त कर सकते है। पंजीयन लिंक- https://forms.gle/GfSFyQsMnT6BkiVL7है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });