KHABAR:- मंदसौर पुलिस थाना दलौदा द्वारा वसुली/गिरफ्तारी वारंट मे 05 वर्ष से फरार आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता, पढ़े खबर

MP44NEWS December 28, 2023, 3:19 pm Technology

घटना का संक्षिप्त विवरण कार्यवाही का संक्षिप्त विवरणः – पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा स्थाई / फरारी/ ईनामी / वसुली वारंट (धारा 125(3) द.प्र.सं.) मे फरार चल रहे आरोपीयो को शिघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं किर्ती बघेल एस.डी.ओ.पी. मंदसोर (ग्रामीण) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा उनि संजीव सिह परिहार व उनकी टीम द्वारा वसुली / गिरफ्तारी वारंट मे फरार आरोपी को गिरफ्तार किया । कार्यवाही विवरण - पुलिस थाना दलौदा पर माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रैणी ( दीपक कनेरिया) न्यायालय जावरा जिला रतलाम के न्यायालय के प्रकरण क्रमांक MJC R/0000029/2018 मे आबेदा बी विरुद्ध गनी मोहम्मद मे धारा 125(3) द.प्र.सं. के तहत 190500 (एक लाख नब्बे हजार पांच सौ रुपये) का वसुली/ गिरफ्तारी वारंट आरोपी गनी मोहम्मद पिता नबीबक्ष मंसुरी उम्र 41 साल निवासी नगरी के विरुध्द जारी किया गया था । आरोपी चतुर चालाक होकर लगातार अपनी उपस्थिती पुलिस से छिपा रहा था जिसे थाना प्रभारी दलौदा उनि संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम ने गिरफ्तार किया ,आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जावरा के समक्ष पेश किया गया है। गिरफ्तार आरोपी – गनी मोहम्मद पिता नबीबक्ष मंसुरी उम्र 41 साल निवासी नगरी थाना दलौदा जिला मंदसौर । सराहनीय कार्य--- उनि संजीव सिंह परिहार थाना प्रभारी दलौदा, सउनि नरेंद्र मकवाना एंव उनकी टीम का सराहनीय

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });